किरीबुरू : सेल टाउनशिप बनेगा प्लास्टिक मुक्त
किरीबुरू : सेल की किरीबुरू खदान प्रबंधन ने पर्यावरण दिवस पर टाउनशिप व खदान क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बना का निर्णय लिया. सेलकर्मियों ने दर्जनों पौधे लगाये. जागरूकता अभियान चला कर लोगों से पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की. प्रबंधन ने कहा कि सेल चाईबासा शहर में सरकार के साथ मिलकर प्लास्टिक मुक्त […]
किरीबुरू : सेल की किरीबुरू खदान प्रबंधन ने पर्यावरण दिवस पर टाउनशिप व खदान क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बना का निर्णय लिया. सेलकर्मियों ने दर्जनों पौधे लगाये. जागरूकता अभियान चला कर लोगों से पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की. प्रबंधन ने कहा कि सेल चाईबासा शहर में सरकार के साथ मिलकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है. मौके पर उप महाप्रबंधक डीके बासू, एके बेहरा, मनोज कुमार व सेलकर्मी उपस्थित थे.