profilePicture

घर में रखे पैंट से 5 हजार व मोबाइल चोरी में दो पकड़ाये

सरायकेला : थाना अंतर्गत राजबांध में राजेश शेख के घर में घुस कर फुल पैंट में रखे 5,250 रुपये व मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शेख रियाजुल, पिता मो तालिब एवं शुभम कालिंदी, पिता सतीश कलांदी कांड्रा निवासी शामिल हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:27 AM

सरायकेला : थाना अंतर्गत राजबांध में राजेश शेख के घर में घुस कर फुल पैंट में रखे 5,250 रुपये व मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शेख रियाजुल, पिता मो तालिब एवं शुभम कालिंदी, पिता सतीश कलांदी कांड्रा निवासी शामिल हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

बुधवार को सरायकेला थाने में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने उक्त मामले को लेकर पत्रकारों को बताया कि सोमवार की रात राजेश शेख के घर से एक पैंट में रखे 5,250 रुपये व एनड्रोइड मोबाइल चोरी हो गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए चोरी के पैसे समेत मोबाइल को बरामद कर शेख रियाजुल व सतीश कालिंदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिसिय पूछताछ में दोनों ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है. मौके पर थाना प्रभारी रणविजय सिंह भी उपस्थित थे.

शेख रियाजुल था चोरों का सरगना
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि शेख रियाजुल चोरों का सरगना था. वह कांड्रा समेत दूसरे जगहों से चोरों को बुला कर चोरी की घटना को अंजाम देता था. सरायकेला में मोबाइल चोरी समेत अन्य छोटी-बड़ी चोरी वही कराता था. रियाजुल की गिरफ्तारी से चोरी की घटना पर अंकुश लगेगी.

Next Article

Exit mobile version