सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई

खरसावां में शांति समिति की बैठक आयोजित सौहार्द के साथ सभी त्योहार मनाने का निर्णय खरसावां : खरसावां थाना परिसर में बुधवार शाम शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से आगामी ईद, रथयात्रा आदि सभी त्योहार सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. मुख्यालय डीएसपी दीपक कुमार ने सोशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:28 AM

खरसावां में शांति समिति की बैठक आयोजित

सौहार्द के साथ सभी त्योहार मनाने का निर्णय
खरसावां : खरसावां थाना परिसर में बुधवार शाम शांति समिति की बैठक
हुई. बैठक में मुख्य रूप से आगामी ईद, रथयात्रा आदि सभी त्योहार सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. मुख्यालय डीएसपी दीपक कुमार ने सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह की सूचना स्थानीय थाना को देने की अपील करते हुए कहा कि अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सोशल साइट पर विशेष नजर रखी जा रही है. एसडीओ संदीप दुबे ने लोगों से सौहार्द के वातावरण में त्योहार मनाने तथा सामाजिक समरसता बनाये रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बेहरासाही व कदमडीह में ईद की नमाज के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी.
त्योहारों से पूर्व कदमडीहा में नाली की सफाई, खराब चापाकलों व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करा दी जायेगी. बैठक में सीओ डांगुर कोड़ा, बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, प्रमुख नागी जामुदा, राजेंद्र तिवारी, छोटराय किस्कू, मो शोएब, मो सगीर, मो दिलदार, ज्ञानी साहू, पातर हेंब्रम, सुशील षाड़ंगी, नयन नायक, दुर्योधन प्रमाणिक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version