खरसावां और खूंटपानी में कांग्रेस झामुमो ने किया धरना प्रदर्शन
खरसावां : भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन विधेयक को स्वीकृत किये जाने के विरोध में झामुमो व कांग्रेस के नेताओं ने खरसावां, कुचाई व खूंटपानी प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है. ज्ञापन में विधेयक को वापस लेने की […]
खरसावां : भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन विधेयक को स्वीकृत किये जाने के विरोध में झामुमो व कांग्रेस के नेताओं ने खरसावां, कुचाई व खूंटपानी प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है. ज्ञापन में विधेयक को वापस लेने की मांग करते हुए कहा गया कि राज्य सरकार का यह कदम जनजातीय समुदाय का समुल नाश करने वाला कदम है. धरना प्रदर्शन में पातर हेंब्रम, प्राण मेलगांडी, मांगीलाल महतो, लाल सिंह बोईपाई, प्रेमेंद्र मिश्रा, शंकर लोवादा, राजेंद्र केशरी, अगनु लौहार सानगी हेंब्रम, विमल पुष्टि, सुदाम कैवर्त, तनुज प्रधान, अनूप सिंहदेव, रतन स्वांई आदि शामिल थे.