सुधार कर दोबारा जारी हो बीए पार्ट वन का रिजल्ट
खराब रिजल्ट को लेकर छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रिंसिपल से मिला सरायकेला : बीए पार्ट वन के खराब रिजल्ट को लेकर काशी साहु महाविद्यालय के छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रिंसिपल जीपी रजवार से मिला. इस दौरान को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप कर विश्वविद्यालय द्वारा जारी बीए पार्ट वन के रिजल्ट की पुन: […]
खराब रिजल्ट को लेकर छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रिंसिपल से मिला
सरायकेला : बीए पार्ट वन के खराब रिजल्ट को लेकर काशी साहु महाविद्यालय के छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रिंसिपल जीपी रजवार से मिला. इस दौरान को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप कर विश्वविद्यालय द्वारा जारी बीए पार्ट वन के रिजल्ट की पुन: समीक्षा कर दोबारा जारी करने का आग्रह किया है. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विकास प्रमाणिक उर्फ किरिट के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सीबीएसइ पैटर्न में पहली बार परीक्षा हुई थी. विश्वविद्यालय द्वारा बीए पार्ट वन में जो रिजल्ट जारी किया गया है,
उसमें पास करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या कम व प्रोमोट रहने वाले अधिक है. उन्होंने कहा कि कई कॉलेजों में सभी को ही प्रोमोट कर दिया गया है. इससे छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. उन्होंने कुलपति से आग्रह किया है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट की पुन: समीक्षा हो. इसके बाद दोबारा से क्रॉस लिस्ट जारी की जाये. मौके परकृष्णा राणा के अलावा कई विद्यार्थी मौजूद थे.
मिली प्रोन्नति, बीएसएफ के सेकेंड कमांडेंट बने प्रियरंजन