23 एनपीएस स्कूलों के शिक्षकों का मानदेय बंद

खरसावां : खरसावां प्रखंड के 23 नव प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों के मई का मानदेय निकासी पर रोक लगा दी गयी है.... खरसावां बीइइओ बचन लाल यादव ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि एमडीएम का मासिक प्रतिवेदन समय पर जमा करने करने के कारण यह कार्रवाई की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 4:53 AM

खरसावां : खरसावां प्रखंड के 23 नव प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों के मई का मानदेय निकासी पर रोक लगा दी गयी है.

खरसावां बीइइओ बचन लाल यादव ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि एमडीएम का मासिक प्रतिवेदन समय पर जमा करने करने के कारण यह कार्रवाई की गयी है.
प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय बर्गीपुट, चैतनपुर, गुट‍्टूसाई, ईचापीढ़ी, कांडेरकुटी, कांटाडीह, कोल सिमला, कोंदाडीह, कुदरसाई, मांदरुसाई, मकतब कदमडीहा, मोहनबेड़ा, मोसोडीह, नारायणपुर, नायसाई, पांचगछिया, पोड़ोडीह, प्रधानडीह, रिडींगदा (दो), सीदाडीह, सीनुडीह, स्टेशन रोड बड़ाबांबो व टिडींगटीपा स्कूल के प्रभारी शिक्षक के मई माह का मानदेय स्थगित रखा गया है.
एमडीएम का मासिक प्रतिवेदन ससमय नहीं मिलने के कारण प्रखंड स्तरीय समेकन प्रतिवेदन देने में कठिनाई होती है. समय पर प्रतिवेदन जमा नहीं करने वाले स्कूलों के प्रभारी शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई होगी. मध्यान्न भोजन का उपयोगिता प्रमाण पत्र हर हाल में प्रत्येक माह की पांच तारीख तक जमा करें.
बचन लाल यादव, बीइइओ, खरसावां