सरायकेला और खरसावां के मंदिरों में हुआ महाप्रभु का स्नान

खरसावां : सरायकेला व खरसावां के जगन्नाथ मंदिरों में भी गुरुवार को स्नान पूर्णिमा पर महाप्रभु जगन्नाथ को महा स्नान कराया गया. इन दोनों मंदिरों में पुरोहितों ने पूजा-अर्चना कर विधिपूर्वक स्नान यात्रा के सभी रश्मों को पूरा किया गया. मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे थे. रथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 4:54 AM

खरसावां : सरायकेला व खरसावां के जगन्नाथ मंदिरों में भी गुरुवार को स्नान पूर्णिमा पर महाप्रभु जगन्नाथ को महा स्नान कराया गया. इन दोनों मंदिरों में पुरोहितों ने पूजा-अर्चना कर विधिपूर्वक स्नान यात्रा के सभी रश्मों को पूरा किया गया. मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे थे.

रथ यात्रा के कार्यक्रम
13 जुलाई : नेत्र उत्सव व व प्रभु जगन्नाथ के नव यौवन रूप के दर्शन
14 जुलाई : श्री मंदिर से गुंडिचा मंदिर के लिए रथ यात्रा
15 जुलाई : गुंडिचा मंदिर में चतुर्था मूर्ति का पहंडी बिजे
18 जुलाई : हेरा पंचमी पर मां लक्ष्मी द्वारा रथ भंगिनी
21 जुलाई : श्री जगन्नाथ का अनंत फलदायी नवमी संध्या दर्शन
22 जुलाई : श्री जगन्नाथ गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर तक बाहुड़ा यात्रा
23 जुलाई : श्रीमंदिर में चतुर्था मूर्ति का पहंडी बिजे.

Next Article

Exit mobile version