झारखंड बंद को लेकर विपक्षी दलों के साथ की बैठक
खरसावां : पांच जुलाई को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर खरसावां बीडीओ दयानंद प्रसाद व थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में पांच जुलाई को आहूत झारखंड बंद को लेकर चर्चा की गयी. बीडीओ दयानंद जायसवाल ने बताया कि बंद का आह्वान करने वाले सभी राजनीतिक दलों […]
खरसावां : पांच जुलाई को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर खरसावां बीडीओ दयानंद प्रसाद व थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में पांच जुलाई को आहूत झारखंड बंद को लेकर चर्चा की गयी. बीडीओ दयानंद जायसवाल ने बताया कि बंद का आह्वान करने वाले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बताया गया कि जबरन बंद कराना कानूनन असंवैधानिक है. बंदी के दौरान किसी तरह की लोक संपत्ति या निजी संपत्ति की क्षति होने पर संबंधित बंद समर्थक व बंदी का आह्वान करने वाली दल से वसूली की जायेगी. बीडीओ जायसवाल ने कहा कि बंदी के दिन हथियार लेकर चलना मनाही है. बंदी के दौरान वीडियोग्राफी होगी. सभी चौक चौराहों पर दंडाधिकारी समेत पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जबरन बंद कराने वालों पर विशेष नजर रहेगी. मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित थे.