शिक्षिका को स्कूल से बाहर घसीटकर सिर काट डाला
सरायकेला : जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सरायकेला थानांतर्गत खापरसाई में एक विक्षिप्त ने मंगलवार को दिनदहाड़े गांव के प्राथमिक विद्यालय में घुसकर एक सहायक शिक्षिका की सिर काटकर हत्या कर दी. वह कटा हुआ सिर और तलवार लेकर वह पुलिस और पब्लिक को घंटों छकाता रहा. करीब तीन घंटे बाद उसे छह किलोमीटर […]
सरायकेला : जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सरायकेला थानांतर्गत खापरसाई में एक विक्षिप्त ने मंगलवार को दिनदहाड़े गांव के प्राथमिक विद्यालय में घुसकर एक सहायक शिक्षिका की सिर काटकर हत्या कर दी. वह कटा हुआ सिर और तलवार लेकर वह पुलिस और पब्लिक को घंटों छकाता रहा. करीब तीन घंटे बाद उसे छह किलोमीटर दूर पारलपोसी में पकड़ा जा सका.
जमशेदपुर के सरजामदा लुपुंग टोला निवासी सहायक शिक्षिका सुकरू हेस्सा उर्फ सीमा हंस
आरोपी के घर किरायेदार थी तब किया था जलाने का प्रयास
सुकरू हेस्सा पदस्थापना के समय से वह हरि के घर किराये पर रहती थी लेकिन अब से करीब चार माह पूर्व उसका मकान छोड़ ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष डुबी बारला के घर में किराये पर रहने लगी थी. जब शिक्षिका हरि के घर में रहती थी उसी अवधि में हरि ने एक बार केरोसिन तेल उड़ेलकर उसे जलाने का प्रयास किया था. इसी घटना के बाद शिक्षिका ने उसका मकान छोड़ दिया.