profilePicture

सरायकेला शिक्षिका हत्याकांड से शिक्षकों में आक्रोश, सरकार दे सुरक्षा

मझगांव : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की मझगांव प्रखंड इकाई ने गुरुवार को शिरीषचंद्र बेहरा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें सर्वप्रथम सरायकेला में शिक्षिका की निर्मम हत्या पर घोर रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि सरकार को शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. इस दौरान मृत शिक्षिका की आत्मा की शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:36 AM

मझगांव : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की मझगांव प्रखंड इकाई ने गुरुवार को शिरीषचंद्र बेहरा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें सर्वप्रथम सरायकेला में शिक्षिका की निर्मम हत्या पर घोर रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि सरकार को शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. इस दौरान मृत शिक्षिका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. श्री बेहरा ने कहा कि शिक्षक की इस प्रकार हत्या समाज में स्वीकार्य नहीं है.

सरकार को शिक्षकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए. उपाध्यक्ष सपन साहू ने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षक एकजुटता का परिचय देते हुए कदम से कदम मिलाकर चलें. इस दौरान आगामी नवंबर में होनेवाले सम्मेलन में सभी शिक्षकों से संघ का शुल्क यथाशीघ्र जमा करने को कहा गया. संघ ने बीइइओ से सातवें वेतनमान का बकाया 50 प्रतिशत सभी शिक्षकों को समरूपता से देने की मांग की. संघ के सचिव किशोर पिंगुवा ने गया में होने वाले दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी.

मौके पर वरीय शिक्षक बुलंद पुरती, घनश्याम बिरुली, कृष्णा चंद्र प्रधान, सुभाष चंद्र प्रधान, पंडा देवगम, अभिमन्यु पान, किशन पिंगुवा, दिलीप प्रधान, मो मुजाउद्दीन, जाकिर हुसैन, मधुसूदन पान, चंचल भट्टाचार्य, खुर्शीद आलम आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version