profilePicture

सरायकेला : घर में घुस कर पत्नी से छेड़छाड़ कर रहा था पड़ोसी पति ने पीट-पीट कर मारा

सरायकेला : सरायकेला थानांतर्गत वार्ड नंबर तीन के गुटूसाई में घर में घुसकर पत्नी से छेड़छाड़ करने के आरोप में पति व उसके दोस्त ने शंभु सरदार (40) को पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद शंभु का शव उसके घर के दरवाजे पर ले जाकर छोड़ दिया. शंभु महिला का पड़ोसी था. घटना मंगलवार रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 8:33 AM
an image

सरायकेला : सरायकेला थानांतर्गत वार्ड नंबर तीन के गुटूसाई में घर में घुसकर पत्नी से छेड़छाड़ करने के आरोप में पति व उसके दोस्त ने शंभु सरदार (40) को पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद शंभु का शव उसके घर के दरवाजे पर ले जाकर छोड़ दिया. शंभु महिला का पड़ोसी था. घटना मंगलवार रात की है.

नप उपाध्यक्ष की सूचना पर पुलिस बुधवार सुबह सात बजे पहुंची. मृतक के भाई अनिल सरदार के बयान पर पुलिस ने महिला के पति मंगल सरदार व उसके दोस्त अजय सरदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अवैध संबंध के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है.

मंगलवार को रमेश सरदार का पुत्र मंगल सरदार रथ मेला देखने सरायकेला बाजार गया था. इसी दौरान पड़ोसी शंभु सरदार मोबाइल चार्ज करने के बहाने से मंगल के घर में घुस गया और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसी बीच, मंगल और उसका दोस्त अजय भी घर पहुंच गये. मंगल ने शंभु से घर में घुसने का कारण पूछा. वाजिब जवाब न पाकर वह क्रोधित हो गया. इसके बाद मंगल और उसके दोस्त अजय ने मिलकर शंभु को पीट-पीट कर मार डाला.

प्रथम दृष्टया मंगल की पत्नी से छेड़छाड़ करने की बात सामने आ रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

-अविनाश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version