सरायकेला-कांड्रा मार्ग के चंदरपुर के पास हुआ हादसा
नारायणपुर पंचायत के डोंडो गांव का रहने वाला था जगन्नाथ महतो रोज की तरह नर्सरी में काम करने जा रहा था जगन्नाथ घटना में बाइक सवार को मामूली चोट पुलिस बाइक जब्त कर चालक का पता लगाने में जुटी सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मार्ग के चंद्रपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल […]
नारायणपुर पंचायत के डोंडो गांव का रहने वाला था जगन्नाथ महतो
रोज की तरह नर्सरी में काम करने जा रहा था जगन्नाथ
घटना में बाइक सवार को मामूली चोट
पुलिस बाइक जब्त कर चालक का पता लगाने में जुटी
सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मार्ग के चंद्रपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक नारायणपुर पंचायत के डोंडो गांव निवासी जगन्नाथ महतो (60) है. घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है. जानकारी अनुसार जगन्नाथ महतो मुड़िया के समीप वनडीह स्थित नर्सरी में काम करता था. रोज की तरह गुरुवार को भी जगन्नाथ महतो साइकिल से नर्सरी जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह चंद्रपुर के समीप पहुंचा, पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर से जगन्नाथ महतो गिर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक सवार को हल्की चोट आयी है. घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से जगन्नाथ को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बगैर इलाज कराये अस्पताल से भागा बाइक सवार
घटना के बाद मृतक साइकिल सवार व घायल बाइक सवार को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां से बाइक सवार बगैर इलाज कराये ही भाग गया. घटना में बाइक सवार को हल्की चोट लगी थी. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं बाइक सवार पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.