प्रसव के लिए खरसावां सीएचसी पहुंची गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
डॉक्टर ने कहा कि हार्ट अटैक से हुई मौत खरसावां : शुक्रवार की रात प्रसव के लिए खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लायी गयी एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब नौ बजे खरसावां के बेहरासाही निवासी शांतनु नापीत की पत्नी सीमा नापीत (35) को प्रसव हेतु खरसावां […]
डॉक्टर ने कहा कि हार्ट अटैक से हुई मौत
खरसावां : शुक्रवार की रात प्रसव के लिए खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लायी गयी एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब नौ बजे खरसावां के बेहरासाही निवासी शांतनु नापीत की पत्नी सीमा नापीत (35) को प्रसव हेतु खरसावां सीएचसी में भर्ती कराया था. रात को लेवर पेन के दौरान महिला की मौत गयी.
महिला के पति शांतानु नापीत ने अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्सो पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर लापरवाह नर्सों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएल मार्डी ने बताया कि इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती गयी है. महिला की मौत दृदय गति रुक जाने से हुई है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय महतो भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.