14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड संघर्ष यात्रा में बोले हेमंत सोरेन, सत्ता मिली, तो आदिवासियों मूलवासियों को 90% आरक्षण

सरायकेला : वर्ष 2019 में झामुमो सत्ता में आया, तो आदिवासियाें-मूलवासियों को नौकरी में 90 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने यह बात कही. वह शुक्रवार को संघर्ष यात्रा के दौरान सरायकेला दुर्गा पूजा मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक भी स्थानीय […]

सरायकेला : वर्ष 2019 में झामुमो सत्ता में आया, तो आदिवासियाें-मूलवासियों को नौकरी में 90 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने यह बात कही. वह शुक्रवार को संघर्ष यात्रा के दौरान सरायकेला दुर्गा पूजा मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक भी स्थानीय बेरोजगार को नौकरी नहीं दी है. अनाज गोदाम में सड़ रहे हैं, गरीब भूखे मर रहे हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में 78 लाख खेतिहर मजदूर थे, आज घट कर 16 लाख हो गये हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में विगत चार वर्ष में दस हजार से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं. व्यापारियों को झारखंड में बुलाकर यहां की कीमती जमीन देने का प्रयास हो रहा है. राज्य में कानून व्यवस्था लचर है. आये दिन अपहरण, हत्या दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.
आदिवासियों-मूलवासियों के सपनों का झारखंड बनायेंगे : बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि मूलवासियों व आदिवासियों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए संघर्ष यात्रा निकाली गयी है.
सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि मूलवासी व आदिवासियों को उनका हक व अधिकार दिलाना है. सरकार स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया व डिजिटल इंडिया के नाम पर जनता को छल रही है. सड़कों पर नेता पदाधिकारी झाड़ू लगा रहे हैं, जबकि अस्पतालों के सफाई कर्मी को पांच माह से वेतन नहीं मिला है.
तीन छऊ कलाकारों को किया सम्मानित : सभा में हेमंत सोरेन ने छऊ कला में अतुलनीय योगदान देने वाले तीन कलाकारों को सम्मानित किया. मूर्तिकार कन्हाई लाल महाराणा, नृत्यकार जयनारायण सामल व मुखौटाकार सुशांत महापात्र को मोमेंटो ‌व शॉल ओढाकर सम्मानित किया. संचालन भोला महांती ने किया. मौके पर पूर्व विधायक अमित महतो, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, राजू गिरि, मोहन कर्मकार, रंजीत प्रधान आदि उपस्थित थे.
स्वतंत्रता सेनानी गोपबंधु दास को दी श्रद्धांजलि : सरायकेला के गोपबंधु चौक पर स्वतंत्रता सेनानी गोपबंधु दास के चित्र पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन, बहरागोडा विधायक कुणाल षाड़ंगी, राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, पूर्व विधायक अमित महतो ने माल्यार्पण किया.
स्वच्छता योजना दिखावा
सोरेन ने कहा कि स्वच्छता अभियान महज दिखावा है. राजधानी को सरकार साफ नहीं कर पा रही है, प्रदेश का कैसे करेगी. सरकार पीने के लिए पानी नहीं दे पा रही है, जबकि शौचालय बनवा रही है. सरकार को सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार करना चाहिए. आयुष्मान योजना बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें