गम्हरिया : बैंक में चार घंटे से इंतजार कर रहे पेंशन लेने पहुंचे बीमार पूर्व रेलकर्मी की मौत
सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबिरा ओपी के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की कोलाबिरा शाखा में सोमवार को मानवता शर्मसार हो गयी. सरायकेला प्रखंड अंतर्गत उकरी गांव निवासी दुर्गा नायक अपने बीमार पिता सेवानिवृत्त रेलकर्मी जगन्नाथ नायक (77) को लेकर पेंशन की राशि निकालने बैंक पहुंचे थे. इस दौरान बैंककर्मियों ने पेंशनभोगी की स्थिति देख राशि […]
सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबिरा ओपी के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की कोलाबिरा शाखा में सोमवार को मानवता शर्मसार हो गयी. सरायकेला प्रखंड अंतर्गत उकरी गांव निवासी दुर्गा नायक अपने बीमार पिता सेवानिवृत्त रेलकर्मी जगन्नाथ नायक (77) को लेकर पेंशन की राशि निकालने बैंक पहुंचे थे. इस दौरान बैंककर्मियों ने पेंशनभोगी की स्थिति देख राशि देने के बदले कागजी कार्रवाई शुरू कर दी. करीब चार घंटे तक चली कागजी कार्रवाई के कारण बीमार जगन्नाथ नायक की मौत हो गयी. घटना को लेकर परिजन व अन्य खाताधारियों में बैंक प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. उक्त घटना को लेकर बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया