सरायकेला : नीमडीह के झिमड़ी में रावण दहन का आयोजन, उमड़े 30 हजार से अधिक लोग
अपने अंदर छुपे अहंकार रूपी रावण को दूर करें : अर्जुन मुंडा शचीन्द्र दाश/हिमांशु गोप@चांडिल नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी में रविवार को विशाल रावन दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रावन दहन कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो शामिल हुए. रावन दहन […]
अपने अंदर छुपे अहंकार रूपी रावण को दूर करें : अर्जुन मुंडा
शचीन्द्र दाश/हिमांशु गोप@चांडिल
नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी में रविवार को विशाल रावन दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रावन दहन कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो शामिल हुए. रावन दहन कार्यक्रम करीब 30 हजार से अधिक लोगों का जुटान देखने को मिला. पूरा मैदान हजारों लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था.
चांडिल अनुमंडल का सबसे बड़ा रावन दहन कार्यक्रम नीमडीह में झिमड़ी में आयोजन किया जाता है. जिसमें नीमडीह, चांडिल, कुकड़ू, ईचागढ़ समेत पंश्चिम बंगाल के झालदा, सुईसा, बाघमुंडी, बलरामपुर, तोड़ांग आदि क्षेत्र से लोग पहुंचते हैं. रावन दहन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध झुमर सम्राट दीपक महतो एवं उनके सहयोगियों द्वारा झुमर गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया.
रावन दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि अपने अंदर छुपे अहंकार रूपी रावण का पहले नाश करें. रावण का दहन इसलिए किया जाता है क्योंकि उसके अंदर अहंकार छुपा हुआ था. अपने अंदर के बुरे विचारों को नष्ट करने की आवश्यकता है. अपने अंदर छुपे दुष्ट का अंत करने की आवश्यकता है. भगवान को मानने से कोई धार्मिक नहीं हो जाता. भगवान को जानने की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हमलोगों को एक दूसरे की मदद करनी होगी. जब रावण का अहंकार नहीं टिका तो आम आदमी का अहंकार क्या टिकेगा. इस अवसर पर विधायक साधुचरण महतो, धरनी सिंह मुंडा, मंदन सिंह, मकरध्वज महतो, रामकृष्ण महतो, दीपक महतो, दिलीप महतो, अजित सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.
मादर की धुन पर थिरके अर्जुन मुंडा
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा झिमड़ी रावन दहन में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक झूमर संगीत में मांदर बजाकर जमकर थिरके. वहीं उनके मांदर की धुनपर ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो भी ठुमके लगाते नजर आये.