खरसावां: राज्य मिल गया, स्वराज नहीं: सुदेश महतो
खरसावां/रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने शनिवार को खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर स्वराज स्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की. इसके पश्चात श्री महतो ने कुचाई के विभिन्न गांवों में पद यात्रा की तथा जन चौपाल लगाया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यात्रा का उद्देश्य बताते […]
खरसावां/रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने शनिवार को खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर स्वराज स्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की. इसके पश्चात श्री महतो ने कुचाई के विभिन्न गांवों में पद यात्रा की तथा जन चौपाल लगाया.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि झारखंड के लोगों को राज्य मिल गया, परंतु स्वराज नहीं मिला. महात्मा गांधी के चिंतन व दर्शन का केंद्र गांव ही रहा है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद यही है कि आम आदमी की आवाज और सवाल, सियासत और सत्ता को सुनने -सुलझाने के लिये बाध्य करे. गांव की समस्याएं जस की तस हैं.
अब भी गांवों में बुनियादी समस्याएं हैं. कुचाई के जिलिंग्दा गांव की वृद्ध महिला का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक महिला वृद्धावस्था पेंशन के लिये सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रही है, परंतु उसका पेंशन अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है.
सुदेश ने कहा कि असली सरकार रांची व दिल्ली में बैठे लोग नहीं हैं, बल्कि गांव के लोग हैं. गांव की बेहतरी के लिये जो निर्णय गांव के चौपाल में होना चाहिए था, वह समाहरणालय में हो रहा है. यह झारखंड के लिये दुर्भाग्य की बात है. मौके पर टुंडी के विधायक राजकिशोर महतो, जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस, डॉ देव शरण भगत आदि उपस्थित थे.