खरसावां : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 29 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के कारपेट बॉम्बिंग प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार से होगी. इसके तहत सभी 90 विधानसभा में कल पार्टी के बड़े नेताओं की जनसभाएं रखी गयी हैं.
आज श्री मुंडा रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए. सोमवार सुबह वे रायपुर पहुचेंगे. रायपुर से हेलीकॉप्टर से वे नारायणपुर, कोंटा, बकावंड (बस्तर) और कोंडागांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री मुंडा कल ही रात को वापस दिल्ली लौट जायेंगे. फिर 1 नवंबर से 3 नवंबर तक छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे.
अर्जुन मुंडा हैं स्टार प्रचारक
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कुल 40 नाम शामिल हैं. लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों, दिग्गज नेताओं के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी जगह दी गयी है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में वित्त मंत्री अरुण जेटली, उमा भारती, स्मृति ईरानी, सुषमा स्वराज, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी का नाम शामिल है. इसके अलावा बिहार से बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, अर्जुन मुंडा, मनोज तिवारी जैसे नेताओं को भी इस लिस्ट में जगह दी गयी है.
बीजेपी के दो दिन पहले ही 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 29 अनुसूचित जनजाति सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी. 2013 में विधानसभा चुनाव बीजेपी को 49, कांग्रेस को 39, बसपा को एक और अन्य को एक सीट मिली थी.
रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी ने पिछले चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनायी थी. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.