सरायकेला : बाराती गाड़ी पेड़ से टकरायी, दूल्हे के भाई की मौत, खुशी का माहौल बदला गम में
सरायकेला/राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के तेलाई गांव के पास बाराती गाड़ी पेड़ से टकराने पर दूल्हे के भाई की मौत हो गयी तथा चालक समेत पांच व्यक्ति घायल हो गये. चालक की स्थिति काफी गंभीर है. उनको इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. घटना बीते रात लगभग दो से ढाई बजे की बतायी […]
सरायकेला/राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के तेलाई गांव के पास बाराती गाड़ी पेड़ से टकराने पर दूल्हे के भाई की मौत हो गयी तथा चालक समेत पांच व्यक्ति घायल हो गये. चालक की स्थिति काफी गंभीर है. उनको इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. घटना बीते रात लगभग दो से ढाई बजे की बतायी जा रही है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. बताया जाता है कि ओडिशा क्योंझर के काशीपुर (साहु कॉलोनी) निवासी उज्जवल बनर्जी शादी के लिए सोमवार को जमशेदपुर (सोनारी एयरपोर्ट के बगल) सचिन दास के घर गया था. उसी शादी में कार संख्या- OD 33U 3542 से चालक- शिवा मोदी (30 वर्ष), दूल्हे का भाई उत्पल बनर्जी (28 वर्ष), सुभाशीष नायक (25 वर्ष), जनमेजय पारिडा (27 वर्ष), सिद्धार्थ मिश्रा (26 वर्ष) एवं मानस प्रधान (31 वर्ष) सभी क्योंझर काशीपुर साहु कॉलोनी के रहने वाले जमशेदपुर सोनारी गये थे.
सोनारी में शादी पार्टी खाने के बाद बीती रात को ही क्योंझर काशीपुर साहु कॉलोनी के लिए निकल गये. लौटने के क्रम में तेलाई गांव के पास रात के लगभग दो से ढाई बजे के बीच पेड़ से टकरायी, जिसमें आगे की सीट पर बैठे दूल्हे के भाई उत्पल बनर्जी एवं चालक शिवा मोदी को गंभीर चोटें आयी.
कार के पीछे की सीट पर बैठे सुभाशीष नायक, जनमेजय पारिडा, सिद्धार्थ मिश्रा एवं मानस प्रधान को भी चोटें आयी. सभी को पुलिस के सहयोग से सीएचसी राजनगर लाया गया. डॉक्टर ने दूल्हे के भाई उत्पाल बनर्जी को मृत घोषित कर दिया तथा चालक शिवा मोदी की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.