यूपी को भाया झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग का काम, खरसावां के तर्ज पर कानपुर में बनेगा खादी पार्क
@ सचिन्द्र कुमार दाशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? खरसावां : […]

@ सचिन्द्र कुमार दाश
कानपुर जोन के डिप्टी सीइओ अभय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड में खादी व ग्रामोद्योग के मामले में काफी अच्छे ढंग से कार्य हो रहे हैं. यूपी के विभागीय मंत्री हर कार्यक्रम में यहां हो रहे कार्यों की सराहना करते हैं. खादी व ग्रामोद्योग के मामले में झारखंड में जो भी अच्छे कार्य हो रहे हैं, उसे यूपी अपने यहां लागू करेगा.
उन्होंने कहा, खरसावां के तर्ज पर कानपुर में भी बड़े आकार में खादी पार्क बनाने की योजना है. इसी को देखने के लिये यहां आये है. खादी व ग्रामोद्योग के जरीये लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. खादी व ग्रामोद्योग के मामले में खारखंड का मॉडल काफी अच्छा है.
मौके पर झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, सलाहकार योगेश मल्होत्रा व डिप्टी सीइओ राखाल चंद्र बेसरा ने कहा कि आगामी छह दिसंबर को यूपी के लखनऊ में भी खादी बोर्ड का इंपोरियम खोला जायेगा.
झारखंड के खादी कपड़ों की मांग देश-विदेश में काफी अधिक हो रही है. इसके जरीये लोगों को स्वरोजगार मिल रहा है. मौके पर झारखंड खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के विभुती कुमार, मनोज कुमार शर्मा आदी मौजूद थे. खरसावां के खादी बोर्ड पहुंचने पर झारखंड खादी बोर्ड के अधिकारियों ने यूपी के अधिकारियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.