– 6202924861 पर डायल कर जिला के अधिकारियों से जनता करेगी सवाल
– दूरभाष संवाद कार्यक्रम के लिए तिथिवार विषय निर्धारित
शचिंद्र कुमार दाश@सरायकेला
सरायकेला-खरसावां जिले की जनता अब सीधे दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करेगी. लोग अपने सवाल व समस्याओं को सीधे जिले के अधिकारियों के समक्ष रख पायेंगे. संबंधित अधिकारी जनता के सवालों का सीधा जवाब देंगे. इसके लिए चार दिसंबर से जिला में दूरभाष संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. जिला के उपायुक्त चार दिसंबर को इस कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन करेंगे.
जिला प्रशासन की ओर से तिथिवार निर्धारित विषय पर ही जनता सवाल कर सकेगी. जनता 6202924861 पर डायल कर अधिकारियों के पास अपना सवाल रख सकती है. जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान दोपहर 12 से एक बजे तक सरायकेला स्थित जिला समाहरणालय के प्रथम तल पर स्थित दूरभाष संवाद केंद्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो कर जनता के सवालों का जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें… खेलो इंडिया के तीरंदाजी ट्रायल में राजनगर के गोरा हो को पहला स्थान
इस संबंध में जिला के उपायुक्त छवि रंजन ने आवश्य निर्देश जारी किया है. जनता के साथ अधिकारियों द्वारा किये जाने वाली सवाल जवाब का रिकार्डिंग होगी तथा रोजाना इसकी समीक्षा उपायुक्त करेंगे.
कब किस विषय पर होगा सवाल-जवाब ?
दूरभाष संवाद कार्यक्रम में अलग-अलग तिथि को अलग-अलग विषयों पर जनता अधिकारियों के साथ दूरभाष पर संवाद स्थापित कर सकेगी. इसके लिए तिथिवार विषय तय किये गये हैं. निर्धारित तिथि पर संबंधित विभाग के जिला स्तर के पदाधिकारी जनता के सवालों का जवाब देंगे.
पांच दिसंबर को सौभाग्य योजना पर बिजली विभाग के ईई, छह को आयुष्मान भारत पर सिविल सर्जन, सात को विधि व्यवस्था पर एसपी, आठ को पीएम आवास पर डीडीसी, 10 को जमीन से जुड़े मामलों पर एडीसी, 11 को उज्ज्वला योजना पर डीएसओ, 12 को पर्यावरण के मुद्दे पर डीएफओ जनता के सवालों का जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें… खरसावां : मृत पति के वियोग में नाबालिग पत्नी ने भी ट्रेन से कटकर दे दी जान
13 को पेंशन, 14 को नियुक्ति कैंप, 15 को पारिवारिक लाभ, 16 को सड़क सुरक्षा, 17 को भवनों की स्थिति, 14 को मध्याह्ल भोजन व तकनीकी शिक्षा, 26 को पेयजलापूर्ति, 27 को सड़क, 28 को खनन, 29 को कल्याणकारी कार्यक्रम तथा 31 को धान अधिग्रहण पर संबंधित विभागों के जिला पदाधिकारी जनता के सवालों का जवाब देंगे.