मोबाइल चोर गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

चांडिल : कपाली पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि उस गिरोह का एक सदस्य अब तक फरार है. इसकी जानकारी मंगलवार को कपाली ओपी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 10 जून की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 7:55 AM

चांडिल : कपाली पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि उस गिरोह का एक सदस्य अब तक फरार है. इसकी जानकारी मंगलवार को कपाली ओपी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 10 जून की रात तामुलिया के मिठुन गोराई की मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने 35 मोबाइल चोरी कर लिये थे.

पुलिस ने मामले के अनुसंधान के दौरान हीरा अंसारी, नासिर अंसारी और पारडीह के बबलू सिंह सरदार उर्फ बाग के घर पर छापामारी की. छापामारी के दौरान तीनों के घर से विभिन्न कंपनियों के माबाइल का खाली डिब्बा एवं दो नया मोबाइल सेट बरामद किया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में शामिल मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी सूरज मिश्र फरार हैं. डीएसपी ने बताया कि चारों ने मिल कर मोबाइल दुकान में चोरी की थी. पत्रकार सम्मेलन के दौरान कपाली ओपी प्रभारी शारदा रंजन के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version