खरसावां : दामाद के घर से लौट रहा था अधेड़, जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला
@ शचीन्द्र कुमार दाश सरायकेला : खरसावां वन क्षेत्र के कोंदाडीह जंगल में रविवार की रात जंगली हाथी ने एक अधेड़ व्यक्ति की पटक-पटक कर जान ले ली. मृतक गुमदा हेंब्रम (55) खरसावां के कोंदाडीह गांव का था.जानकारी के अनुसार गुमदा हेंब्रम रविवार की शाम दिरीगोड़ा स्थित अपने बेटी-दामाद के घर से अपने घर वापस […]
@ शचीन्द्र कुमार दाश
सरायकेला : खरसावां वन क्षेत्र के कोंदाडीह जंगल में रविवार की रात जंगली हाथी ने एक अधेड़ व्यक्ति की पटक-पटक कर जान ले ली. मृतक गुमदा हेंब्रम (55) खरसावां के कोंदाडीह गांव का था.जानकारी के अनुसार गुमदा हेंब्रम रविवार की शाम दिरीगोड़ा स्थित अपने बेटी-दामाद के घर से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान रात करीब साढ़े सात बजे कोंदाडीह जंगल में गुमदा हेंब्रम जंगली हाथी से सामने आ गया.
हाथी ने तभी गुमदा हेंब्रम की पटक-पटक कर जान ले ली. साथ ही अपने दांत से भी गुमदा हेंब्रम के शरीर पर दो-तीन जगह बार किया है.सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम कोंदाडीह गांव पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. मृतक की पत्नी नंदी हेंब्रम को तत्काल मुआवजा के तौर पर 50 हजार रुपये दिये.
वन क्षेत्र पदाधिकारी कृष्ण कुमार साह ने बताया कि जंगली हाथी द्वारा किसी किसी की जान लेने पर चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है.मुआवजे के शेष की साढ़े तीन लाख की राशि का भुगतान भी 15-20 दिनों में करने का आश्वासन दिया. इसके पश्चात सरायकेला में शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया.