सरकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : अर्जुन मुण्डा
शचीन्द्र कुमार दाश,खरसावां
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कुचाई के रुचाव से भाजपा की पदयात्रा सह सदस्यता संपर्क अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के वरीय नेता अर्जुन मुंडा ने पूर्व पीएम अटल जी के तसवीर पर माल्यार्पण कर पद यात्रा की शुरुआत की.
मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि सदियों में अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महामानव का जन्म होता है. उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि अटल जी जैसे व्यक्ति के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है. झारखंड की जनता सदैव अटल जी का ऋणी रहेगा. झारखंड अलग राज्य अटल जी की देन है.
पदयात्रा के क्रम में अर्जुन मुंडा द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाया गया. ग्रामीणों से संपर्क करते हुए अर्जुन मुंडा द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे है लोक कल्याणकारी योजना पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी जनता को दी गयी.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र की सरकार बहुत सारे जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं से अगर कोई वंचित है तो कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ पा सकते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे, इस पर कार्यकर्ताओं को कार्य करने की आवश्यकता है.
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, प्रदेश सदस्यता सह प्रभारी नंद जी प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, विजय महतो, बबलू सोय, स्वरूप सूपकार, लखीराम मुंडा, डुमु गोप, दुलाल स्वासी, मंगल सिंह मुंडा, बैजनाथ महतो, मनोज मुदैया, केपी सेठ सोय, सत्येंद्र कुम्हार, दिनेश महतो, बेबी दास, लुदरी मुंडा, मधु दास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.