Loading election data...

फुटबॉल टूर्नामेंट : पुरुष वर्ग में बंगाल टाइगर व महिला वर्ग में बिजार बना चैंपियन, अर्जुन मुंडा ने किया सम्‍मानित

।। सचिन्द्र दाश ।। सरायकेला : एमएससी फूटबॉल टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भुरकुंडा को हराकर बंगाल टाइगर ने पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं महिला वर्ग का खिताब बिजार ने जीता. उसने सोसोकेड़ा को हराया.विजेता टीम को झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पुरस्‍कृत किया. पूर्व सीएम ने विजेता टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 9:59 PM

।। सचिन्द्र दाश ।।

सरायकेला : एमएससी फूटबॉल टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भुरकुंडा को हराकर बंगाल टाइगर ने पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं महिला वर्ग का खिताब बिजार ने जीता. उसने सोसोकेड़ा को हराया.विजेता टीम को झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पुरस्‍कृत किया.

पूर्व सीएम ने विजेता टीम को 18 हजार, उप विजेता टीम को 14 हजार का नगदी पुरस्कार के साथ-साथ शिल्ड देकर सम्‍मानित किया. महिला वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता बिजार व उप विजेता सोसोकेड़ा को साढ़े तीन हजार रुपये व शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया.एमएससी टाइगर क्लब बिजार के तत्वावधान में पुरुष व महिला वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें पुरुष वर्ग में 16 टीम तथा महिला वर्ग में छह टीमों ने हिस्सा लिया था.

* खेल व खिलाड़ियों का विकास हमारी प्राथमिकता : अर्जुन मुंडा

पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी तरह के खेल का विकास करने के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. खेल उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहा है.मुंडा ने कहा कि वे कहीं भी रहे कुचाई की जनता के लिये हमेशा उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने खिलाड़ियों ने लक्ष्य निर्धारित कर खेलने की अपील की, ताकि खेल के क्षेत्र में भविष्य बना सके.

मौके पर प्रमुख करम सिंह मुंडा, सुखलाल मुंडा, चरण दास, चतुर्भूज सिंह मुंडा, दुलाल स्वांसी, डुमू गोप, धरमेंद्र सांडिल, लखीराम मुंडा, भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव तथा समिति के सदस्य ओर ग्रामीण उपस्थित थे. बिजार पहुंचने पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा का स्वागत किया गया.

Next Article

Exit mobile version