Loading election data...

2019 विसचुनाव को लेकर Action में आजसू, सरायकेला-खरसावां में संगठन मजबूत करने पर जोर

।। सचिन्द्र दाश ।। सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला में संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी में जुट गई. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ विस क्षेत्र का दौरा कर बड़ी संख्या में युवाओं को संगठन की सदस्यता दिलाया. गांव के लोगों से सीधा संवाद स्थापित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 10:08 PM

।। सचिन्द्र दाश ।।

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला में संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी में जुट गई. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ विस क्षेत्र का दौरा कर बड़ी संख्या में युवाओं को संगठन की सदस्यता दिलाया.
गांव के लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रूबरु हुए. जमीनी स्तर के मुद्दों पर सरकार को घेरा. कई मामलो में सरकार को नासिहत भी दी. आगमी विस चुनाव में मद्देनजर कार्यकर्ताओं को तयारी करने का निर्देश दिया. इस दौरान सुदेश महतो ने पार्टी कार्यकर्ताओं का नब्ज भी टटोला.

दूसरी ओर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसांवा जिलाध्यक्ष छवि महतो ने जिला समिति का विस्तार किया है. भोलानाथ महतो एवं अजय कुमार महतो को सरायकेला-खरसांवा के जिला सचिव बनाया गया है. साथ ही बासु प्रमाणिक को जिला सह-सचिव बनाए गए हैं.

जिला सचिव बनाए जाने पर भोलानाथ महतो ने कहा कि अलग झारखण्ड राज्य की लड़ाई के मूल उद्देश्य को पाना ही मकसद है. पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा कोशिश करेंगे.

भोलानाथ महतो एवं अजय कुमार महतो को जिला सचिव एवं बासु प्रमाणिक को सह सचिव बनाए जाने पर सुसैन महतो, अनिल महतो, सत्यनारायण महतो, प्रवीन कुमार महतो, खगेन महतो, मांझी साव, अनिता पारित, सचिन कुमार महतो, प्रो रविशंकर डॉ दुबराज महतो इत्यादि ने बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version