9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां : जन चेतना सभा में पहुंचे झामुमो सुप्रीमो शिबु सोरेन समेत चार विधायक

– भूमि अधिग्रहण कानून झारखंडियों के हित में नहीं : शिबु सोरेन – आदिवासी-मुलवासियों को जमीन से बेदखल करना चाहती है सरकार : दशरथ शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने खरसावां गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद बेदी में पुष्प चक्र चढ़ाये. इसके पश्चात पारंपरिक […]

– भूमि अधिग्रहण कानून झारखंडियों के हित में नहीं : शिबु सोरेन

– आदिवासी-मुलवासियों को जमीन से बेदखल करना चाहती है सरकार : दशरथ

शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां

झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने खरसावां गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद बेदी में पुष्प चक्र चढ़ाये. इसके पश्चात पारंपरिक रूप से तेल डाला. कोल्हान के तीनों जिला से बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचे थे. इसके पश्चात संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान की ओर से आयोजित जन चेतना सभा को संबोधित किया.

शिबु सोरेन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों के हित में नहीं है. श्री सोरेन ने कहा कि इस कानून से झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों का नुकसान होगा. उन्होंने इस कानून को रद्द करने पर जोर दिया. राज्य की शिक्षा, सिंचाई, कृषि व नियोजन नीति की आलोचना करते कहा कि झारखंड में सबकुछ रहते हुए भी गांवों में सुविधाओं का अभाव है. लोग अब भी मजदूरी करने के लिये बाहर जा रहे है.

उन्होंने कहा कि गांव के विकास पर ध्यान देना होगा. श्री सोरेन ने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर अच्छा इंसान बनाने की अपील की. जन चेतना सभा को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार जन भावनाओं के विपरित कानून बना कर आदिवासी-मुलवासियों को जमीन से बेदखल करना चाहती है. परंतु झामुमो यह होने नहीं देगी.

झामुमो की सरकार बनी तो जन भावनाओं के विरुद्ध बनाये गये सभी कानून को निरस्त किया जायेगा. उन्होंने शुभम हत्या कांड के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. बीजेपी की सरकार नारा व जुमलों की सरकार बताते हुए कहा कि चुनाव पहुंचते देख भाजपा व आजसू के नेता गांवों में जा कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है. ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरुरत है. झारखंडियों के हक के लिये झामुमो आवाज उठाता रहेगा.

झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार गांवों में स्कूलों को बंद कर शराब की दुकान खोलवा रही है. यहां की जमीन उद्योगपतियों के हाथों सौंप कर आदिवासी-मूलवासियों का अस्तीत्व समाप्त करना चाहती है. चक्रधरपुर विधायक शशीभूषण सामड ने कहा कि आजसू व झादिपा को भाजपा का एजेंट बताते हुए भाजपा के साथ साथ इन दोनो दलों के नेताओं की भी आलोचना की. जनता आंदोलित है. झामुमो की सरकार बनी तो शहीदों के आश्रीतों को सम्मान दिया जायेगा.

जन चेतना सभा को सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर विधायक शशीभूषण सामड, पूर्व विधायक सुखराम उरांव, मंगल सिंह बोबोंगा, बाहादूर उरांव, आदी संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष दामोदर हांसदा, उपाध्यक्ष गुरुचरण बांकिरा, सचिव बाबूराम सोय, सतीश चंद्र बिरुली, सोहन लाल कुम्हार, डेमका सोय, सतीश चंद्र बुड़िउली, दीत नारायण बांदिया समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर सिंह हांसदा व संचालन गुरुचरण बांकिरा ने किया. संकल्प सभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें