सचिन्द्र कुमार दाश, खरसावां
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कई समितियों का गठन किया है. पार्टी अध्यक्ष अमिति शाह ने इसकी घोषणा की है. इनमें भाजपा संकल्प पत्र (घोषणापत्र) समिति में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भी शामिल किया गया है. पार्टी ने उनको एक बड़ी जिम्मेवारी देकर उनपर भरोसा जताया है. पूर्व पार्टी अध्यक्ष और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं अरुण जेटली को प्रचार शाखा का प्रमुख नियुक्त किया गया है. पार्टी अध्यक्ष शाह ने आमचुनाव की तैयारियों के लिए 17 समूहों का गठन किया है. एक बयान के मुताबिक 20 सदस्यीय संकल्प पत्र कमेटी के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल किया गया है. कमेटी को पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने का कार्य सौंपा गया है.
जेटली भी इस कमेटी के सदस्य होंगे. सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क साधने वाली कमेटी के प्रमुख केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे, जबकि उनकी कैबिनेट सहकर्मी सुषमा स्वराज चुनाव के लिए साहित्य तैयार करने वाले समूह की प्रमुख होंगी. प्रसाद मीडिया समूह का नेतृत्व करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बुद्धिजीवियों के साथ बैठकों का आयोजन कराने वाली शाखा के प्रमुख होंगे. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है.
अर्जुन मुंडा ने किया खरसावां क्षेत्र का दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने रविवार को खरसावां विस क्षेत्र का दौरा किया. मुंडा ने रविवार को खरसावां, कुचाई व गम्हरिया के विभिन्न क्षेत्र का दौरा कर फुटबॉल प्रतियोगिताओं में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. पिछले एक सप्ताह अर्जुन मुंडा लगातार खरसावां विस के गांवों का दौरा कर रहे हैं.
पिछले आठ दिनों में पांच दिन खरसावां विस के अलग-अलग क्षेत्रों में गुजारे. इस दौरान अर्जुन मुंडा सीधे जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं. इसे चनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोया आदि भी मौजूद रहे.