महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें, तभी मिलेगी विकास को गति : दशरथ गागराई
– खरसावां में सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन सचिन्द्र कुमार दाश, खरसावां खरसावां के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कैंपस में मंगलवार को सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय, जिप सदस्य रानी हेंब्रम, प्रमुख नागी जामुदा समेत प्रखंड के सभी मुखिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का […]
– खरसावां में सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन
सचिन्द्र कुमार दाश, खरसावां
खरसावां के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कैंपस में मंगलवार को सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय, जिप सदस्य रानी हेंब्रम, प्रमुख नागी जामुदा समेत प्रखंड के सभी मुखिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धाटन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने महिलाओं से गांव के सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक विकास में भागीदार बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें, तभी गांव के विकास को गति मिलेगी. महिलाएं सशक्त व समृद्ध होंगी तो गांव और समाज आगे बढ़ेगा.
महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति सजग होना होगा. उन्होंने महिलाओं को जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर भी बल दिया.
हर वर्ग के लिए योजना चला रही है सरकार : एडीसी
अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय ने कहा कि महिलाओं को समाज के विकास में भागीदार बनना है. उन्होंने कहा कि सखी मंडल के सदस्य गांव को आर्थिक प्रगति पर ले जाने के साथ-साथ अशिक्षा, नशाखोरी, बाल विवाह, डायन प्रथा, बाल तस्करी जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए योजना तैयार कर कार्य कर रही है. प्रमुख नागी जामुदा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण वक्त की मांग है. उन्होंने गांव की महिलाओं को छोटे-छोटे समूहों के माध्यम से आजीविका से जोड़ने, छोटे-छोटे समूह बनाकर स्वरोजगार प्राप्त करने, गांव में शिक्षा का वातावरण बनाने, महिला सशक्तिकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया.
हर मामले में सशक्त हैं झारखंड की महिलाएं : बीडीओ
बीडीओ दयानंद जायसवाल ने कहा कि झारखंड की महिलाएं हर मामले में सशक्त हैं. उन्होंने सबकी योजना सबका विकास समेत सरकार की ओर से चलाये जा रहे अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न सखी मंडलों के सदस्य आदि उपस्थित थे.
मौके पर सभी सखी मंडल, ग्राम संगठन व संकुल संघ के प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने के तरीके बताये गये. कार्यक्रम का संचालन सीसी अनिता सोय ने तथा स्वागत भाषण बीपीएम अनील सिंह ने किया.
विधायक ने महिलाओं से किया सीधा संवाद
सखी संवाद के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने गांव की महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया. प्रखंड के विभिन्न गांवों की स्वयं सहायता समूहों के जुड़ी महिलाओं ने विधायक दशरथ गागराई से अपने अनुभव साझा किये. साथ ही अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया. विधायक गागराई ने भी महिलाओं के सवालों का जवाब भी दिया.