– आकर्षणी पहाड़ी पर आखान यात्रा 15 को, जुटेंगे हजारों लोग
– मां आकर्षणी के शक्ति पीठ पर बुरु पूजा शुक्रवार को
शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां
खरसावां के शक्ति पीठ आकर्षणी मंदिर क्षेत्र का सरकारी स्तर पर पर्यटकीय विकास करने की तैयारी हो रही है. राज्य सरकार ने इस धार्मिक स्थल के पर्यटकीय विकास की पहल की है. इसके लिए सरकारी स्तर पर डीपीआर तैयार हो रहा है. पिछले वर्ष आकर्षणी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने करीब 41 लाख रुपये खर्च किये हैं. इसके अलावा करीब 2.42 करोड़ की लागत से टूरिस्ट गेस्ट हाउस बन कर तैयार है.
यूं मंदिर में मां आकर्षणी की पूजा के लिए सालों भर श्रद्धालु पहुंचते हैं. सबसे अधिक भीड़ मकर संक्रांति के दूसरे दिन यानी 15 जनवरी को आखान यात्रा में होती है. 11 जनवरी को मां आकर्षणी का बुरु पूजा आयोजित की जायेगी. बुरु पूजा के पश्चात मागे नृत्य करने का प्रचलन है. 12 व 13 जनवरी को आकर्षणी पाहाड़ी के उपर पूजा नहीं होगी. पाहाड़ी के नीचे माता की पूजा की जायेगी.
15 जनवरी को सुबह पांच बजे से आखान यात्रा का आयोजन किया जायेगा. आखान यात्रा में करीब 50 से 60 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं. माघ माह के प्रत्येक सोमवार को यहां माता की पूजा के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. मां आकर्षणी का पीठ खरसावां के चिलकु स्थित रमणीक पहाड़ी की चोटी पर स्थापित है.
कहा जाता है कि यहां आखान पूजा का महत्व यज्ञों में अश्वमेघ, पर्वतों में हिमालय, व्रतों में सत्य व दानों में अभय दान से कम नहीं है. यहां पूजारी रूप में देउरी (भूमिज समाज के लोग) के होते हैं. तीन सौ फिट ऊंचा पहाड़ी पर खाली पांव चढ़कर सच्चे हृदय से मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है. पाहाडी पर चढ़ने के लिए सीढ़ी बनायी गयी है. पहाड़ पर स्थित मां आकर्षणी का मंदिरनुमा चट्टाननुमा मंदिर आज भी भक्तों के लिए रहस्य बना हुआ है.
आकर्षणी मंदिर पर खरसावां, सीनी व सरायकेला से सीधे सड़क मार्ग के जरीए पहुंचा जा सकता है. हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर निकटवर्ती रेलवे स्टेशन सीनी, राजखरसावां व माहलीमुरुप है. यहां पहुंचने के लिए सुगम व्यवस्था है.