पांच राज्यों का भ्रमण कर शैक्षणिक गतिविधि से रू-ब-रू होंगे राज्य के 106 शिक्षक
– राजस्थान राज्य के भ्रमण का नेतृत्व करेंगे सरायकेला के शिक्षक तरूण कुमार सिंह सरायकेला : देश के पांच राज्य हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात एवं राजस्थान में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों से अब राज्य के शिक्षक भी रू-ब-रू होंगे. इसके लिए राज्य से 106 शिक्षकों का एक दल पांच राज्यों का परिभ्रमण करेगा. 106 सदस्यीय […]
– राजस्थान राज्य के भ्रमण का नेतृत्व करेंगे सरायकेला के शिक्षक तरूण कुमार सिंह
सरायकेला : देश के पांच राज्य हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात एवं राजस्थान में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों से अब राज्य के शिक्षक भी रू-ब-रू होंगे. इसके लिए राज्य से 106 शिक्षकों का एक दल पांच राज्यों का परिभ्रमण करेगा. 106 सदस्यीय दल 18 जनवरी को भ्रमण के लिए रवाना होगा, जो 25 जनवरी तक भ्रमण करेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक तरूण कुमार सिंह ने बताया कि मानव संसाधन विभाग द्वारा पांच राज्यों का भ्रमण कराया जायेगा. जिसमें राजस्थान में नेतृत्व करने का जिम्मा मुझे दिया है.
उन्होंने बताया कि भ्रमण में शिक्षक वहां की शैक्षणिक गतिविधि से अवगत होने के साथ-साथ वहां शिक्षा के बेहतरी के लिए क्या प्रयास किये जा रहे हैं इसकी जानकारी हासिल करेंगे. जिससे, झारखंड राज्य में भी इससे लागू किया जा सके. टीम पांच राज्यों के भ्रमण के दौरान वहां के महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों के भ्रमण के साथ-साथ राज्य शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थानों के निदेशक से भी मिलेंगे. इसके अलावा उस राज्य के महत्वपूर्ण सांस्कृतिक एवं पर्यटन केंद्रों का भ्रमण करेंगे.
पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी, राजस्थान का नेतृत्व करेंगे तरूण
पांच राज्यों के भ्रमण के लिए बनायी गयी 106 सदस्यीय टीम में राजस्थान राज्य का नेतृत्व सरायकेला के शिक्षक तरूण कुमार सिंह करेंगे. जबकि, लोहरदगा जिला के शिक्षक किशोर कुमार वर्मा हरियाणा राज्य के भ्रमण का नेतृ्त्व करेंगे. गोड्डा जिला के कौशल कुमार ठाकुर दिल्ली राज्य के भ्रमण का नेतृत्व करेंगे. सिमडेगा जिला के स्मिथ कुमार सोनी तेलंगना राज्य के भ्रमण का नेतृत्व करेंगे. धनबाद जिला के मनोज कुमार गुजरात जिला के भ्रमण का नेतृत्व करेंगे.
टीम में शामिल हैं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक
पांच राज्यों के भ्रमण के लिए बनायी गयी 106 सदस्यीय टीम में कुछ चयनित शिक्षकों को ही शामिल किया गया है. जिसमें, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक, एसआरपी, केजीवीवी वार्डन व अच्छे विद्यालय के शिक्षक को सम्मिलित किया गया है.
पहली बार शिक्षक करेंगे परिभ्रमण
राज्य में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है जो 18 जनवरी से शुरू होगा. दल को शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव एवं राज्य परियोजना निदेशक रवाना करेंगे.