सरायकेला : गुटखा खाने के चक्कर में बाईक पोल से टकरायी, दो युवकों की मौत
सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर मुड़िया तीखा मोड़ के समीप बाईक पोल से टकराने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक दुगनी भुईंयासाही निवासी शंभु नायक (30) व राजकुमार (26) के रूप में पहचान हुई है. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. गुटखा खाने के चक्कर में असंतुलित होकर पोल से […]
सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर मुड़िया तीखा मोड़ के समीप बाईक पोल से टकराने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक दुगनी भुईंयासाही निवासी शंभु नायक (30) व राजकुमार (26) के रूप में पहचान हुई है. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. गुटखा खाने के चक्कर में असंतुलित होकर पोल से टकराने व मौत होने की बात बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने बाईक से सरायकेला के ही चैतनपुर गांव में आयोजित मुर्गा पाड़ा में गये हुए थे. मुर्गा पाड़ा समाप्त होने के पश्चात रात को वापस घर आ रहे थे जैसे ही मुडि़या के तीखा मोड़ के पास पहुंचे की गुटखा खाने के चक्कर में बाईक असंतुलित हो कर सीधे खंभा से जा टकरायी.
इस दुर्घटना में शंभु नायक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि, इलाज के दौरान राजकुमार की भी मौत हो गयी. स्थानिय लोगों की मानें तो बाईक पर सवार दोनों युवक काफी तेज गति से आ रहे थे. शंभु एक हाथ से बाईक चला रहा था और दूसरे हाथ से गुटखा मुंह में डालने का प्रयास कर रहा था. बाइक जैसे ही तीखे मोड़ के पास पहुंची, चालक का एक हाथ हैंडल पर होने के कारण असंतुलित हो गयी और एक पोल में जा कर सीधे टकरा गयी.
जिससे बाईक के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस से जमशेदपुर एमजीएम ले जाया गया. जहां रास्ते में शंभु की मौत हो गयी. जबकि, राजकुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाईक पोल से टकराने के कारण दोनों के सिर पर जोरदार चोट आयी. जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी.