खरसावां : दो बाइक में सीधी टक्‍कर, 3 की मौत, अर्जुन मुंडा ने घायलों को पहुंचाया अस्‍पताल

।। शचीन्द्र कुमार दाश ।। सरायकेला : खरसावां-आमदा मुख्य सड़क पर धरमडीह गांव के पास बुधवार को दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में 3 की मौत हो गयी, जबकि 3 गंभीर रुप से घायल हो गये. एक की मौत सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचने के बाद हुई, जबकि एक की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 9:33 PM

।। शचीन्द्र कुमार दाश ।।

सरायकेला : खरसावां-आमदा मुख्य सड़क पर धरमडीह गांव के पास बुधवार को दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में 3 की मौत हो गयी, जबकि 3 गंभीर रुप से घायल हो गये. एक की मौत सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचने के बाद हुई, जबकि एक की मौत इलाज के लिये जमशेदपुर ले जाने के बाद हुई. गंभीर रुप से घायलों का इलाज जमशेदपुर के अस्पताल में किया जा रहा है.मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं. मृतक पिता-पुत्र आदित्यपुर के रहने वाले थे. मृतकों में अब तक तीन की पहचान हो पायी है.

जानकारी के अनुसार खरसावां-आमदा मुख्य सड़क पर धरमडीह गांव के पास दो बाइक में हुई सीधी टक्कर हुई, जिसमे छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इसी दौरान खुंटपानी प्रखंड के एक कार्यक्रम में भाग ले कर खरसावां लौट रहे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने सफारी गाड़ी से सभी घायलों को सरायकेला के सदर अस्पताल पहुंचाया.सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान धानों हेंब्रम की मौत हो गयी. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिये जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.

जमशेदपुर ले जाने के दौरान एक की रास्ते में मौत हो गयी, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई.बताया जाता है कि ये सभी लोग खरसावां में अपने रिश्तेदारों के यहां मकर व मागे पर्व मनाने के लिये आये थे. गंभीर रुप से घायल लोग अपने संबंध में भी किसी तरह की जानकारी नहीं दे पा रहे है. वे बोल भी नहीं पा रहे है.जिस वक्त घटना घटी उनके परिजन या रिस्तेदार भी साथ में नहीं थे. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. मुंडा ने खरसावां व कुचाई के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये.

Next Article

Exit mobile version