खरसावां : एक सप्ताह में शुरु होगी बड़ाचिरु में बंद पड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना – गागराई

विधायक दशरथ गागराई के विस में सवाल पर पीएचइडी ने दिया लिखित जवाब खुंटपानी जलापूर्ति योजना से बड़ाचिरु पंचायत के सभी गांवों को होगी पाइप लाइन से जलापूर्ति खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खुंटपानी प्रखंड के बड़ाचिरु में बंद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मामला विस में उठाया. विधायक गागराई के तारांकित सवाल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 12:31 AM
  • विधायक दशरथ गागराई के विस में सवाल पर पीएचइडी ने दिया लिखित जवाब
  • खुंटपानी जलापूर्ति योजना से बड़ाचिरु पंचायत के सभी गांवों को होगी पाइप लाइन से जलापूर्ति
खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खुंटपानी प्रखंड के बड़ाचिरु में बंद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मामला विस में उठाया. विधायक गागराई के तारांकित सवाल पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लिखीत जवाब में कहा गया है कि उक्त योजना को एक सप्ताह के भीतर चालू कर दिया जायेगा.
योजना के संवेदक नर्मदा कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य ठीक से नहीं कराये जाने के कारण ही एक सप्ताह चलने के बाद ही योजना बंद हो गया था. कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण संवेदक को काली सूची में डालने की कार्रवाई विभाग की ओर से की जा रही है. बताया गया कि बंद पड़ी लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू करने के लिये 2.43 लाख रुपये का प्राक्कलन बड़ाचिरु पंचायत के मुखिया को उपलब्ध कराया गया है.
मुखिया ने एक सप्ताह के भीतर 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि को खर्च इस योजना को शुरु कराने को कहा है. नदी आधारित खुंटपानी जलापूर्ति योजना का कार्यादेश निर्गत हो गया है. इस योजना से बड़ाचिरु पंचायत के सभी टोला में पाइप लाइन से पानी पहुंचेगा. गांव में पेयजल की समस्या नहीं है. चार चापाकल व एक सोलर आधारित जलापूर्ति योजना चालू है.

Next Article

Exit mobile version