profilePicture

सरायकेला : प्रेम प्रसंग में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

– परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप – प्रेमी के पुआल रखे घर में दुपट्टा के सहारे लगायी फांसी सरायकेला : थाना अंर्तगत मुड़कुम पंचायत अंतर्गत जोरडीहा गांव के सरगीडीह टोला में एक 16 वर्षीय किशोरी ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार शाम की है. घटना के संबंध में मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 10:46 PM
an image

– परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

– प्रेमी के पुआल रखे घर में दुपट्टा के सहारे लगायी फांसी

सरायकेला : थाना अंर्तगत मुड़कुम पंचायत अंतर्गत जोरडीहा गांव के सरगीडीह टोला में एक 16 वर्षीय किशोरी ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार शाम की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव की 16 वर्षीय किशोरी का गांव के ही एक किशोर के साथ प्रेम प्रसंग था.

घटना के दिन दोपहर एक बजे किशोरी ने किशोर को फोन किया और मिलने की बात कही. लड़की द्वारा फोन करने पर दोनों एक जगह पर मिले और बातचीत करते हुए लड़की को घर जाने की बात कह लड़का वहां से चला गया. लगभग पांच बजे लड़का जब पुआल लाने के लिए गया तो देखा की जहां पर पुआल रखा हुआ था वहां पर अपने दुपट्टा के सहारे किशोरी फांसी लगा ली है.

घटना के पश्चात किशोर ने हो हल्ला करते हुए उसे बचाने के लिए दुपट्टा को चाकू से काट कर लडकी को नीचे उतारा और इसकी सूचना किशोरी के घर वालों को दी. घटना की खबर पाकर घर वाले पहुंचे और बेहोश समझ कर लड़की के परिजन उसे अपने साथ घर ले आये तो देखा कि उसकी मौत हो गयी है.

घटना के संबंध में लड़की के परिजनों ने देर रात इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी. पुलिस पूर्व मुखिया गणेश गागराई व उपमुखिया मंगला नायक के सहयोग से गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले पर पुलिस ने आरोपी किशोर को अपने संरक्षण में ले लिया है.

मृतका की बड़ी बहन ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका की बड़ी बहन ने लड़के व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है व प्राथमिकी दर्ज करावायी है. लड़के व उसके परिजनों पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे में लटका देने का आरोप लगाया है. मामले पर थाना प्रभारी डी के शर्मा ने घटना के सभी बिंदुओं पर जांच करने व कारवाई करने की बात कही है. मामले पर पुलिस ने आरोपी नाबालिक किशोर को अपने संरक्षण में लेते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version