ACB के हत्‍थे चढ़े 3000 रुपये घुस लेते उच्‍च विद्यालय डुमरडीहा के प्रधानाध्यापक

प्रताप मिश्रा, सरायकेला राजनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय डुमरडीहा में एंटी करप्शन ब्‍यूरो ने कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीर कुमार राउत को तीन हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. टीम उन्‍हें अपने साथ जमशेदपुर ले गयी. इनके खिलाफ स्कूल के ही जुडो कराटे सिखाने वाले युवक से रिश्‍वत लेने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 7:26 PM

प्रताप मिश्रा, सरायकेला

राजनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय डुमरडीहा में एंटी करप्शन ब्‍यूरो ने कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीर कुमार राउत को तीन हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. टीम उन्‍हें अपने साथ जमशेदपुर ले गयी. इनके खिलाफ स्कूल के ही जुडो कराटे सिखाने वाले युवक से रिश्‍वत लेने का आरोप है.

इस संबंध में डीएसपी एसीबी जितेंद्र दुबे ने बताया कि स्कूल में मानदेय के आधार पर जुडो कराटे सिखाने वाले इंस्ट्रक्टर को मानदेय देने के लिए रिश्वत की मांग प्रधानाध्यापक द्वारा की गयी थी. इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक अमीर कुमार राउत को गिरफ्तार कर लिया है.

उनके खिलाफ भ्रष्‍टाचार निवारण ब्‍यूरो जमशेदपुर थाना कांड संख्या 1/19 में धारा 7(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. अभियुक्त अमीर कुमार राउस बगल के कोलाबाडिया गांव के रहने वाले हैं. मामले का अनुसंधान पुलिस उपाधीक्षक अंजनी कुमार तिवारी कर रहे हैं.

क्या है मामला

जुडो कराटे सीखाने वाले राजनगर के लक्ष्मीपोसी गांव के रहने वाले इंस्ट्रक्टर सोमनाथ महतो ने एसीबी के समक्ष प्रधानाध्यापक द्वारा घूस मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें सोमनाथ महतो ने कहा कि तीन हजार के मानदेय पर तीन माह के लिए स्कूल में बच्चों को जुडो कराटे सीखाने के लिए नियुक्त हुआ था.

तीन माह प्रशिक्षण देने के पश्चात प्रधानाध्यापक द्वारा एक माह का मानदेय भुगतान किया गया जबकि दो माह के मानदेय छह हजार रुपये के भुगतान के लिए प्रधानाध्यापक अमीर कुमार राउत द्वारा रिश्वत की मांग की जाने लगी. मानदेय नहीं मिलने पर सोमनाथ महतो ने इसकी शिकायत एसीबी के समक्ष की थी. एसीबी ने सोमनाथ की शिकायत को सत्यापन करते हुए प्रधानाध्‍यापक को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version