खुंटपानी : मार्च 2019 तक बदल दिये जायेंगे सभी खराब ट्रांसफार्मर
– दस व 16 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर लगाये जा रहे 25 केवीए के नये ट्रांसफार्मर – विस में विधायक दशरथ गागराई ने तारांकित प्रश्न में उठाया मामला खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खुंटपानी प्रखंड में खराब पड़े ट्रांसफार्मर के बदलने का मामला विस में उठाया. गुरुवार को तारांकित प्रश्न उठाते हुए […]
– दस व 16 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर लगाये जा रहे 25 केवीए के नये ट्रांसफार्मर
– विस में विधायक दशरथ गागराई ने तारांकित प्रश्न में उठाया मामला
खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खुंटपानी प्रखंड में खराब पड़े ट्रांसफार्मर के बदलने का मामला विस में उठाया. गुरुवार को तारांकित प्रश्न उठाते हुए विधायक दशरथ गागगाई ने कहा खुंटपानी प्रखंड के दोपाई, रुईडीह, उलीराजाबासा, सालीगुटू, गाड़ाराजाबासा, जोंकोशासन, कुंदरुहातु, शारदा, छोटाकुदाबेड़ा, गिंडीमुंडी, बड़ाकुदाबेड़ा आदि गांवों में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं. शिकायत के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले गये हैं.
इस पर सरकार की ओर से लिखित जवाब में कहा गया कि पिछले एक वर्ष में खुंटपानी प्रखंड के गाड़ाराजाबासा, शारदा आदि गांवों में खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं. खुंटपानी प्रखंड के शेष जले हुए दस व 16 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 25 केवीए के नये ट्रांसफरमर लगाने का कार्य चल रहा है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत मार्च 2019 तक इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा.
कुचाई : वन पट्टा के दावों का निष्पादन करने की मांग
विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को विस में वन पट्टा के दावों का निष्पादन करने संबंधी मामला उठाया. शुन्य काल के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कुचाई के कुंड़ियामार्चा व आसपास के 12 ग्रामों ने वन पट्टा के लिए दावा किया है. दावा से संबंधित संचिका पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने सरकार से संबंधित ग्रामों में वन पट्टा देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की.