खरसावां : बेटी को परीक्षा दिलवाने जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटी घायल
सचिन्द्र दाश/प्रताप मिश्रा, खरसावां सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर खुंटपानी के चीरू गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक खरसावां के बबलू पांडेय उर्फ अनुज पांडेय (60) हैं. जानकारी के अनुसार बबलू पांडेय गुरुवार को अपनी बेटी निहारिका को परीक्षा दिलाने स्कूटी से चाईबासा जा रहे थे. इस दौरान खुंटपानी […]
सचिन्द्र दाश/प्रताप मिश्रा, खरसावां
सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर खुंटपानी के चीरू गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक खरसावां के बबलू पांडेय उर्फ अनुज पांडेय (60) हैं. जानकारी के अनुसार बबलू पांडेय गुरुवार को अपनी बेटी निहारिका को परीक्षा दिलाने स्कूटी से चाईबासा जा रहे थे. इस दौरान खुंटपानी के चीरु के पास सड़क पर तेज रफ्तार के साथ जा रहे ट्रैक्टर के अगले पहिए का टायर फट गया तथा ट्रेक्टर असंतुलित हो कर स्कूटी पर चढ़ गया.
इससे बाप-बेटी दोनों ट्रैक्टर के नीचे आ गये और गंभीर रूप से घायल पिता बेहोश हो गये. घायल बेटी ने किसी तरह मोबाइल से बड़ी बहन नुपुर को दुर्घटना की सूचना दी. घायल अनुज पांडेय सड़क पर तड़पते रहे, परंतु मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. सूचना पाकर बड़ी बेटी नुपुर वाहन लेकर मौके पर पहुंची तो अनुज पांडेय की स्थिति काफी बिगड़ गयी थी.
नुपुर ने पिता और बहन को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने अनुज कुमार पांडेय को मृत घोषित कर दिया. मृत्तक अनुप पांडे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक सारंगी के आप्त सचिव नंदु पांडे के बड़े भाई थे. निहारिका के जांघ की हड्डी टूट गयी है. डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया है.