चांडिल : दलितों के उत्थान के लिए आजसू पार्टी तैयार करेगी खाका

चांडिल : चांडिल डैम शीश महल में सोमवार को ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय दलित समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि दलित समाज के लोगों को आर्थिक व सामाजिक लड़ाई लड़ने की जरूरत है. अब भी दलित समाज के लोग पेंशन, राशन व आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 8:11 AM

चांडिल : चांडिल डैम शीश महल में सोमवार को ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय दलित समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि दलित समाज के लोगों को आर्थिक व सामाजिक लड़ाई लड़ने की जरूरत है. अब भी दलित समाज के लोग पेंशन, राशन व आवास के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

दलित समाज अब भी गरीब हैं. दलित समाज के उत्थान के लिए आजसू पार्टी सर्वेक्षण दल बना कर खाका तैयार करेगी. उन्होने कहा कि दलित समाज को मानसिक तौर पर मजबूत होने के साथ ताकतवर होने कि जरूरत है. जिससे वे अपने हक और अधिकार का लड़ाई खुद लड़ सके. विशिष्ट अतिथि के रूप में जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version