खरसावां में आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक
खरसावां : खरसावां के पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आदिवासी हो समाज महासभा की विशेष बैठक हुई. राजकीय प्लस टू उवि खरसावां की प्राचार्य मंजू कुमारी हेंब्रम द्वारा प्रेषित पत्र पर विशेष चर्चा हुई. केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा ने बताया कि प्राचार्य द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया कि महिला होने के […]
खरसावां : खरसावां के पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आदिवासी हो समाज महासभा की विशेष बैठक हुई. राजकीय प्लस टू उवि खरसावां की प्राचार्य मंजू कुमारी हेंब्रम द्वारा प्रेषित पत्र पर विशेष चर्चा हुई. केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा ने बताया कि प्राचार्य द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया कि महिला होने के कारण स्कूल की प्राचार्य मंजू कुमारी हेंब्रम को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस पर आदिवासी हो महासभा जांच कर कानूनी कार्रवाई के लिए पहल करेगी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज सोय, लाल सिंह सोय, रामलाल हेंब्रम, उदय सोय, मनीष आल्डा, युधिष्ठिर अंगरिया, रमेश सुरीन, बबलू सोय उपस्थित थे.