11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेंगे स्टेटिक चेकपोस्ट : उपायुक्त

सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन व एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए गठित कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने जिले के सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण कर रैंप, बिजली, शौचालय, पानी, साइनएज, फर्नीचर सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की […]

सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन व एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए गठित कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने जिले के सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण कर रैंप, बिजली, शौचालय, पानी, साइनएज, फर्नीचर सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया.

किसी भी दिव्यांग मतदाता को मतदाता सूची से नहीं छूटने देने तथा उनके शत प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को आंगनबाड़ी सेविकाओं से घर-घर जांच कराकर पांच दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. डीसी ने 23 व 24 फरवरी को बूथों पर आयोजित विशेष कैंप में अगर कोई मतदाता छूट गया है तो उसका नाम भी जोड़ा जायेगा. आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : चुनाव के लिए जिले में बननेवाले सभी चेकपोस्टों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम तैनात करने तथा सीसीटीवी कैमरे रखने का निर्देश दिया.

बैठक में रूट चार्ट, बूथों की स्थिति, सामग्री वितरण, कम्युनिकेशन प्लान सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. डीडीसी एस के दुदानी, एसडीओ डॉ बशारत कयूम, चांडिल एसडीओ विनय कुमार मिश्र, एडीसी केवी पांडे, डीटीओ अनुप किशोर शरण, सुरेश राय, एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रियंका सिंह के अलावा कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

चांडिल का एक मतदान केंद्र बदला : सरायकेला. जिला प्रशासन ने चांडिल प्रखंड की बूथ संख्या 209 को बदल दिया है. प्रशासन ने उमवि डुंगरडीह की जर्जर अवस्था को देखते हुए एनपीएस बालियाशहर में इस बूथ का विलय कर दिया है. बताया गया कि उमवि डुंगरडीह का भवन जीर्णशीर्ण स्थिति में है और मतदान केंद्र में आवश्यक सुविधाएं भी नहीं हैं. इसके कारण मतदान केंद्र 209 का जगह परिवर्तन करते हुए उमवि डुंगरडीह से 500 मीटर दूर स्थित एनपीएस बालियाशहर को मतदान केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें