फुटबॉल में शंकोडीह, वॉलीबॉल में नारायणबेड़ा चैंपियन

खरसावां : खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. फुटबॉल में राजनगर को हराकर शंकोडीह ,दूसरे स्थान पर साहूडीह की टीम रही. बॉलीवॉल में राजनगर को हराकर नारायणबेड़ा, कब्बडी में रायपीढ़ को हराकर अरूवां की टीम विजेता बनी. साथ ही तीरंदाजी, एथलेटिक्स समेत अन्य खेलों का आयोजन हुआ. पुरस्कार वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 1:26 AM

खरसावां : खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. फुटबॉल में राजनगर को हराकर शंकोडीह ,दूसरे स्थान पर साहूडीह की टीम रही. बॉलीवॉल में राजनगर को हराकर नारायणबेड़ा, कब्बडी में रायपीढ़ को हराकर अरूवां की टीम विजेता बनी. साथ ही तीरंदाजी, एथलेटिक्स समेत अन्य खेलों का आयोजन हुआ.

पुरस्कार वितरण समारोह में तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत मोहंती, पिनाकी रंजन, एथलेटिक्स कोच कुजरी गागराई, बुधराम रूहीदास, देवचरण बानरा ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. सुमंत मोहंती ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ी प्रोत्साहित होते हैं. पिनाकी रंजन ने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर खेलने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version