सिवरेज के उपाध्यक्ष के प्रस्ताव पर बोर्ड ने जतायी सहमति
सरायकेला : नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षा पट्टनायक की अध्यक्षता में नगर पंचायत की बोर्ड मीटिंग आयोजित हुई. सरायकेला शहरी क्षेत्र की आधारभूत संरचना के विकास की लगभग 10 करोड़ की योजनाएं पारित की गयीं.
बैठक में उपाध्यक्ष ने सरायकेला में भी आदित्यपुर नगर निगम की तर्ज पर सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए उसका डीपीआर तैयार करने व स्वीकृति के लिए सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक में मनोज चौधरी, राजीव रंजन सिंह, सुजाता महंती, जुगल तापे, गौतम नायक, सविता पट्टनायक, मीरा बारिक,वरुण साहू, अंजली राय, विकास कुमार चौधरी, सपन कामिला, बलराम प्रसाद साहू, सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
