पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा सूरत में व्‍यवसायियों के साथ शामिल हुए PM के ”मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम में

शचीन्द्र कुमार दाश@खरसावां भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग के लोगों के अनुभव को अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी. ये अनुभव पूरे देश से एकत्र किये जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज सूरत (गुजरात) में ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ कार्यक्रम में वहां के उद्योग एवं व्यवसाय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 7:52 PM

शचीन्द्र कुमार दाश@खरसावां

भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग के लोगों के अनुभव को अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी. ये अनुभव पूरे देश से एकत्र किये जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज सूरत (गुजरात) में ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ कार्यक्रम में वहां के उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कही.

श्री मुंडा ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और यह जनता के विचार और संकल्प को अपना संकल्प मानती है. इसलिए इस बार पार्टी के संकल्प पत्र को वृहद दायरा में लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में देश और पार्टी का विकास हो रहा है.

सूरत के साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेस एसोसिएशन, पांडेसरा में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपतियों और व्यवसायियों ने अपने सुझाव बॉक्स में डाले. बाद में श्री मुंडा ने यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘सबसे मजबूत मेरा बूथ’ कार्यक्रम के संबोधन को सुना.

इससे पूर्व झारखंड से गुजरात और सूरत में रह रहे नौकरीपेशा और व्यवसायियों से मुलाकात की. श्री मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंडवासी अपनी लगन, निष्ठा और ईमानदारी से गुजरात और सूरत में अपना एक पहचान बनाया है. उन्होंने कहा कि आप सिर्फ नौकरी, व्यापार ही नहीं करते हैं. बल्कि सरकार और संगठन के साथ-साथ यहां के समाज में भी एक पहचान बना ली है.

Next Article

Exit mobile version