शचीन्द्र कुमार दाश@खरसावां
आज पूरे देश में आयोजित ‘विजय संकल्प बाइक रैली’ के तहत पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आंध्रप्रदेश के चित्तुर जिला में श्रीकाला हस्ती बाईपास में सम्मिलित होकर शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए 25 किलोमीटर सफर किया. यह रैली श्री अमन्ना ज्योति कल्याण मंडप में समाप्त हुई.
इस रैली के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता जन-जन को मोदी सरकार की उपलब्धियों व कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के सभी लोग एकत्र होकर यूनिटी के साथ दुश्मनों का सामना करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में आह्वान करेंगे. हम गरीबी के साथ लड़ेंगे, हम समस्याओं के साथ लड़ेंगे, एक होकर लड़ेंगे. हम दुनिया को बता देंगे कि विपरित परिस्थितियों से निपटने के लिए हम सभी एक हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता सक्रिय हैं और खासकर महिलाएं सक्रिय हैं.
आंध्र प्रदेश के प्रवास पर वहां मीडिया को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम आंध्र प्रदेश के लोगों से देशहित में सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं. भाजपा सभी सुझावों को सम्मिलित कर डाटाबेस तैयार करेगी और आंध्र प्रदेश के लोगों को बेहतरीन सुविधा मुहैया करायेगी. आंध्र प्रदेश की प्रगति में ही भारत की प्रगति है.