खरसावां : बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां खरसावां के बुरुडीह स्थित बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट में मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे आग लग गयी. आगजनी की घटना के बाद कंपनी के कर्मी, स्थानीय लोग, पुलिस प्रशासन व अग्निशामक दल के सदस्यों ने चार घंटे बाद काफी मसक्कत के बाद जा कर आग पर काबू पाया. कंपनी […]
शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां
खरसावां के बुरुडीह स्थित बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट में मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे आग लग गयी. आगजनी की घटना के बाद कंपनी के कर्मी, स्थानीय लोग, पुलिस प्रशासन व अग्निशामक दल के सदस्यों ने चार घंटे बाद काफी मसक्कत के बाद जा कर आग पर काबू पाया. कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार आगजनी की इस घटना में करीब पांच से सात लाख रुपये के वायर, 30 वैल्डिंग मशीन समेत कई सामान जल कर राख हो गये.
आगजनी में हुई नुकसान का पूरा आंकलन नहीं हो सका है. नुकसान का आंकलन करने के लिए अभिजीत स्टील के नागपुर स्थित मुख्यालय से जल्द ही एक टीम यहां पहुंचेगी. आगजनी के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. यह आग प्लांट के मुख्य गेट के तरफ से फैली थी. संभावना व्यक्त की जा रही है बीडी या सीगरेट से आग लगी है.
बुरुडीह स्थित अभिजीत स्टील प्लांट में 2014 से ही कार्य बंद पड़ा हुआ है. प्लांट परिसर करीब सात सौ एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इस प्लांट के चारों ओर सात-आठ फीट ऊंचाई तक के घास व सुखे पौधे थे. इसके जरीए आग तेजी से फैल गयी. थाना प्रभारी चंद्र मोहन उरांव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण प्लांट डीआरआई पावर प्लांट तक आग पहुंच गयी थी.
इस दौरान प्लांट के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग, पुलिस बल के जवान व अग्निशमक दल ने आग बुझा दिया. डीआरआई पावर प्लांट में आग लगने से करोड़ों का नुकसान होता.