कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
राजनगर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से राजनगर मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष डोमन महतो के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी की सरकार आते ही महंगाई वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. पुतला फूंकने से पहले सभी कांग्रेसी राजनगर स्थित सिदो कान्हू चौक में इकट्ठा हुए […]
राजनगर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से राजनगर मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष डोमन महतो के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी की सरकार आते ही महंगाई वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. पुतला फूंकने से पहले सभी कांग्रेसी राजनगर स्थित सिदो कान्हू चौक में इकट्ठा हुए तथा वहां से साइकिल से मुख्य बाजार विरोध रैली करते हुए आये.
बस स्टैंड पर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. पुतला फूंकते समय नरेंद्र मोदी की सरकार आयी, महंगाई लायी, नरेंद्र मोदी की सरकार आये बुरे दिन आये, पेट्रोल, डीजल, गैस की बढ़ोतरी वापस लो आदि नारे लगाये गये. मौके पर देवेंद्र नाथ चांपिया, शैलेज सिंह, देबु चटर्जी, लालटु महतो, विशु हेंब्रम, देवनाथ सिंह सरदार समेत अन्य उपस्थित थे.