खरसावां से नक्सली फागू मुंडा गिरफ्तार

आदित्यपुर/सरायकेला : खरसावां पुलिस ने बुधवार की शाम खरसावां थाना क्षेत्र से नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता के सदस्य फागू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. वह कुचाई थाना के सेकरा टोला का रहने वाला है. फागू पर नक्सलियों की पोस्टरबाजी, खाना पहुंचाने व पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने का आरोप है. पुलिस को काफी दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 1:23 AM

आदित्यपुर/सरायकेला : खरसावां पुलिस ने बुधवार की शाम खरसावां थाना क्षेत्र से नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता के सदस्य फागू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. वह कुचाई थाना के सेकरा टोला का रहने वाला है. फागू पर नक्सलियों की पोस्टरबाजी, खाना पहुंचाने व पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने का आरोप है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.गिरफ्तारी की पुष्टि सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार ने की है.

गुप्ता सूचना हुई कार्रवाई : सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार ने आरआइटी थाना में बताया कि फागू के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, कि वह अपनी गतिविधियों को लेकर ही खरसावां आया था. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई. इसी दौरान पुलिस ने फागू को दबोच लिया.

जेल से बाहर आये अपराधियों पर होगी कार्रवाई : एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि जेल से बाहर आये अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने, जिलाबदर करने व थाना में हाजिरी देने की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पुलिस को अपने क्षेत्र में किसी भी अवैध कारोबार पर गंभीरता से लगाम लगाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version