खरसावां : घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर गिरा 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार, मौत

खरसावां : खरसावां की जोजोडीह पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. गणेश हांसदा की पत्नी गुलाबी (30) सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी. इस दौरान उसके घर के ऊपर से गुजरनेवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 9:11 AM

खरसावां : खरसावां की जोजोडीह पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. गणेश हांसदा की पत्नी गुलाबी (30) सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी.

इस दौरान उसके घर के ऊपर से गुजरनेवाला 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार उस पर गिर गया. विद्युत प्रवाहित बिजली के तार ने पहले गुलाबी के पांव, फिर पूरे शरीर को चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना में गुलाबी हांसदा के दो बच्चे शिवा (8) व बागुन (6) बाल-बाल बच गये. दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, जबकि उसके पति घर में नहीं थे.

बिजली का तार गिरने से गुलाबी के घर के आंगन में रखा पुआल का ढेर जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग गुलाबी के घर पहुंचे तथा बिजली विभाग को फोन कर घटना की सूचना दी और बिजली कटवाया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दी.

मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि अगर पहले से घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार हटा दिया गया होता, तो यह दुर्घटना नहीं होती. परिजनों ने बताया कि बिजली का तार काफी पुराना था. विभाग के स्थानीय अभियंता भी तारों का निरीक्षण नहीं करते.

Next Article

Exit mobile version