14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां : भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, बोले अर्जुन मुंडा- विपक्ष के पास नेता व नीति नहीं

शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो समेत विपक्षी दलों के पास न तो नेता है और न ही भविष्य के लिए कोई अच्छी नीति है. इनकी नियत में भी खोट है. उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े करने वाले कांग्रेस […]

शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां

खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो समेत विपक्षी दलों के पास न तो नेता है और न ही भविष्य के लिए कोई अच्छी नीति है. इनकी नियत में भी खोट है. उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े करने वाले कांग्रेस पार्टी के हाथों देश कभी सुरक्षित नहीं रह सकता है. मोदी के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित रह सकता है.

श्री मुंडा खरसावां के कुम्हारसाही में भाजपा विस स्तरीय बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. जनता को गुमराह कर वोट हासिल करने की नियत से गांव में आने वाले विपक्षी दलों से सावधान रहने की अपील की. मुंडा ने कहा लोस चुनाव में 2014 से भी अधिक प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनायेगी. संगठित, सशक्त व समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे है.

उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व दुनिया में हम कूटनीतिक, सामरिक व राजनीतिक दृष्टी से एक अलग स्थान बनाने में सफल हुए हैं. देश के प्रधानमंत्री फिर से नरेंद्र मोदी को बनाने की दिशा में खूंटी की जनता भी अपना योगदान देगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने, हर गरीब को पक्का घर देने समेत सिंचाई, स्वास्थ्य, बिजली, पानी हर क्षेत्र में कार्य करने का योजना तैयार किया है.

कुल मतदान का 90 फिसदी मत हासिल करने का लक्ष्य रखें : कड़िया मुंडा

खूंटी के निवर्तमान सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा ने विपक्षी महागठबंधन को गठबंधन बताते हुए कहा कि इन दलों के पास बेहतर भविष्य के लिए कोई एजेंडा नहीं है. ये दल सिर्फ एक ही एजेंडा पर काम कर रहे हैं कि मोदी को रोकना है. उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कुल मतदान का 90 फिसदी वोट हासिल करने के लक्ष्य के साथ कार्य करें. कड़िया मुंडा ने खूंटी से आठ बार जीता कर सांसद भेजने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

खरसावां विस क्षेत्र से 1.25 लाख वोट हासिल करने का लक्ष्य

स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र से 1.25 लाख वोट हासिल करने का लक्ष्य के साथ कार्यकर्ता जुट जाएं. सम्मेलन में मुख्य रूप से खुंटी लोस प्रभारी विनय लाल, इचागढ़ विधायक साधु चरण महतो, अशोक षाडंगी, मंगल सोय, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप सिंहदेव, जगन्नाथ मुंडा, अमरनाथ मुंडा, रामनाथ महतो, लखीराम मुंडा, मंजु बोदरा, पांडु प्रधान, सानगी बानरा, सुशील षाडंगी, नयन नायक, रमेश महतो, विजय महतो, लाल सिंह सोय, रानी हेंब्रम, अनिता सोय, जीतेंद्र घोड़ाई, अमित केशरी आदि उपस्थित थे.

जिप सदस्य कुंवर बानरा समेत कई लोग भाजपा में शामिल

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान खरसावां से जिप सदस्य कुंवर सिंह बानरा, जोजोडीह मुखिया पालो बानरा, खुंटपानी के सूर्य सिंह हेंब्रम, खरसावां के बुधराम हेंब्रम समेत बड़ी संख्या में लोग दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. कुचाई के बंदोलौहर से भी कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें